सुंदरनगरी मे बीट ऑफिसर की मिलीभगत से रोड पर लगवाई जा रही है जूता चप्पल की अवैध मार्केट

 


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

राजधानी दिल्ली में आए दिन कोरोना की रफ्तार दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ती जा रही है। जिसके मद्देनज़र दिल्ली सरकार आए दिन नए-नए नियम-क़ायदे लागू कर जनता को इस महामारी से बचाने के प्रयास कर रही है। वही दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस के कुछ बीट ऑफिसर अपनी मनमानी के चलते आम-जनों को इस महामारी के दलदल में और अधिक धकेलने का काम कर रहे हैं। 

आपको बताते चलें कि थाना नंद नगरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुंदर नगरी कबूतर चौक बीट पर तैनात दिल्ली पुलिस के कुछ सिपाही नियम/कायदों को ताक पर रख अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी मनमानी पर उतारू हैं। जिसमें उनके द्वारा कबूतर चौक से बाहर टोल टैक्स की तरफ जाने वाले रास्ते पर जूते-चप्पलों की तकरीबन 50 से अधिक अवैध दुकानें रोड किनारे फुटपाथ पर लगवा रहे हैं।जहां दिन भर खरीदारों का भारी जमावड़ा रहता है। जिसमें कोविड की रोकथाम के लिये बनाये गये नियमों की बिट पुलिसकर्मियों के सामने ही खुलेआम धज्जियां उड़ती नज़र आती हैं। नाम ना बताने की शर्त पर एक दुकानदार ने बताया कि बिट पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा यह सभी दुकाने लगवाने वाले साकिर उर्फ शकील नामक व्यक्ति से बिट पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा प्रति दुकान की दर से रोजाना पैसा वसूला जाता है। जिसके चलते बिट पुलिसकर्मि इस मार्केट को लगवाने में अपना संरक्षण दे रहे हैं, जिसे आप प्रकाशित छायाचित्र में भी साफ तौर पर देख सकते हैं। यह क्षेत्र पहले ही ना जाने कितने अवैध कामों को किये जाने संबंधी आज मशहूर है जैसे अवैध शराब की बिक्री, सट्टा लगवाना, गांजा बिक्री इत्यादि जैसा अवैध काम इस पूरे क्षेत्र में होता है जिसकी जानकारी थाना नंद नगरी को भी उनके इन सभी कार्यों के किये जाने वाले स्थान समेत भली-भाँति है, फिर भी ना जाने क्यूँ उनके द्वारा इन अवैध कारोबारों को अपने क्षेत्र में इतने वर्षों से निरंतर होने दिया जा रहा है।

उक्त प्रकरण की शिकायत दिल्ली पुलिस के उच्चाधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु की जा रही है।

Comments