थाना सिहानी गेट पुलिस ने जनपद आगरा से गैंगस्टर में वांछित चल रहे 20 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 'पंकज तोमर' 

गाजियाबाद:-थाना सिहानी गेट पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिसमें थाना सिहानी गेट पुलिस में जनपद आगरा से गैंगस्टर में वांछित चल रहे 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आपको बताते चलें की सिहानी गेट थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सब इस्पेक्टर पारस मलिक, सब इस्पेक्टर प्रजन्त त्यागी, हेड कांस्टेबल राजेंद्र ,कॉन्स्टेबल चंदन सिंह संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर लुटेरे हिटलर गैंग का सदस्य दीपक सिरोही पुत्र सुमन पाल सिंह निवासी करीमनगर बनबोई थाना गुलावाटी बुलंदशहर अपने दूसरे साथी बबलू उर्फ सलीम से मिलने आपुलेन्ट माल के सामने इंतजार कर रहा था। सूचना पाते ही चेकिंग कर रही टीम ने दीपक सिरोही को मौके से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने इसके पास से नाजायज सीएमपी 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस के बरामद की। जब पुलिस में इससे पूछताछ की तो उसने बताया कि जून 2019 में आगरा रकाबगंज थाना क्षेत्र से गाड़ी लूटकर बच्चे का अपहरण कर लिया था, जिसमें वह जेल गया था। उपरोक्त मुकदमें में थाना रकाबगंज में गैंगस्टर की कार्यवाही की गई थी। जिसमें वह वांछित चल रहा था, अभियुक्त की गिरफ्तारी पर जनपद आगरा पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था और अभियुक्त कुख्यात लूटेरा व अपरहणकर्ता है। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है


Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
कविता:-शर्माता यौवन
Image