साहिबाबाद पुलिस द्वारा दो शातिर बैटरी चोरों को किया गया गिरफ्तार, भारी मात्रा में बैटरी बरामद


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता पंकज तोमर

गाजियाबाद:-साहिबाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिसमें साहिबाबाद पुलिस ने दो ऐसे बैटरी चोरों को गिरफ्तार किया है जो गाड़ियों की बैटरी चोरी किया करते और चोरी की बैटरी भी खरीदा करते थे। आपको बताते चलें कि साहिबाबाद पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की दो बैटरी चोर सलमान और इदरीश किसी चोरी की फिराक में आने वाले हैं । तभी साहिबाबाद पुलिस ने समय लगभग 11:00 बजे के आसपास पारस्वनाथ पैराहाइट्स के पास से दोनों बैटरी चोरों को गिरफ्तार कर लिया। वही एसएचओ साहिबाबाद विष्णु कौशिक ने बताया कि हमें मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि बैटरी चोरी करने वाले दो अभियुक्त आने वाले हैं तभी हमारे द्वारा टीम एकत्र की गई जिसमे उप निरीक्षक रामसेवक, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ,कॉन्स्टेबल अनुज कुमार, कॉन्स्टेबल ललित जादौन, कॉन्स्टेबल संजीव गुप्ता मय टीम द्वारा तुरंत मौके पर घेराबंदी कर दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने इनसे सख्ती से पूछताछ की तो इनकी निशानदेही पर पुलिस ने इनके पास से 28 चोरी की बैटरी वह एक i 20 कार बरामद की। आगे की छानबीन की जा रही है।

Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
वार्ड संख्या 64 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी लतेश चौधरी को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
तुलसी निकेतन पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रवीण मलिक के विदाई समारोह में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों रहे मौजूद।
Image
डीएम अजय शंकर पांडे ने दिए दिल्ली यू पी बॉर्डर पुनः सील करने के आदेश
Image