साहिबाबाद पुलिस द्वारा दो शातिर बैटरी चोरों को किया गया गिरफ्तार, भारी मात्रा में बैटरी बरामद


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता पंकज तोमर

गाजियाबाद:-साहिबाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिसमें साहिबाबाद पुलिस ने दो ऐसे बैटरी चोरों को गिरफ्तार किया है जो गाड़ियों की बैटरी चोरी किया करते और चोरी की बैटरी भी खरीदा करते थे। आपको बताते चलें कि साहिबाबाद पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की दो बैटरी चोर सलमान और इदरीश किसी चोरी की फिराक में आने वाले हैं । तभी साहिबाबाद पुलिस ने समय लगभग 11:00 बजे के आसपास पारस्वनाथ पैराहाइट्स के पास से दोनों बैटरी चोरों को गिरफ्तार कर लिया। वही एसएचओ साहिबाबाद विष्णु कौशिक ने बताया कि हमें मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि बैटरी चोरी करने वाले दो अभियुक्त आने वाले हैं तभी हमारे द्वारा टीम एकत्र की गई जिसमे उप निरीक्षक रामसेवक, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ,कॉन्स्टेबल अनुज कुमार, कॉन्स्टेबल ललित जादौन, कॉन्स्टेबल संजीव गुप्ता मय टीम द्वारा तुरंत मौके पर घेराबंदी कर दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने इनसे सख्ती से पूछताछ की तो इनकी निशानदेही पर पुलिस ने इनके पास से 28 चोरी की बैटरी वह एक i 20 कार बरामद की। आगे की छानबीन की जा रही है।

Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image