सालवन की सोनिया बोहत बनी लड़कियों की रोल मॉडल,

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 

करनाल के गांव सालवन की लड़की सोनिया बोहत आजकल अन्य लड़कियों की रोल मॉडल बन गई हैं। जिसे सोनिया बोहत ने साबित भी करके दिखाया है कि हौसलों की उड़ान से सब कुछ संभव है। एक मध्यमवर्गीय परिवार से निकल विपरीत परिस्थितियों में भी अधिवक्ता सोनिया बोहत ने वह सब कर दिखाया जो एक आम लड़की सोच भी नहीं सकती। 

सरकारी स्कूल से शिक्षा प्राप्त करके सोनिया बोहत ने किस प्रकार दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की की जिसे कोई आम लड़की सोच भी नहीं सकती। 

हर क्षेत्र में किस तरह से उन्होंने पांव जमाए पत्रकारिता में कैरियर की शुरुआत करते हुए, थिएटर, राजनीति और वकालत सभी में बहुत ही बेहतरीन तरीके से सोनिया बोहत ने अपना सिक्का जमाया। अब सोचने वाली बात तो यह है कि इन सब चीजों के दौरान उन्होंने अपनी शिक्षा में किसी प्रकार की बांधा नहीं आने दी। सोनिया ने जिस स्कूल से शिक्षा प्राप्त की उसी स्कूल में वह जब रोल मॉडल बनकर पहुंची, तो उनके स्कूल के अध्यापक भी उनकी इस तरक्की को देखकर गदगद हो गए।उन्होंने साथ में लड़कियों को एक बात कही परिस्थिति चाहे, जैसी भी क्यों ना हो उड़ाने हौसलों से उड़ान उड़ी जाती है! सोनिया ने हर क्षेत्र में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड अपने नाम किये हैं! इस मौके पर प्राचार्य व ब्लाक शिक्षा अधिकारी राजकुमार चौहान, प्राध्यापिका राजरानी, सुदेश, बालेश, व अध्यापिका सरोज, सरोज बाला, व प्राध्यापक कुलदीप शर्मा, प्रेम कुमार, अनु, अध्यापक राजवीर, जितेंद्र कुमार, सुभाष चंद्र, व स्वास्थ्य विभाग से सुमन, आंगनवाडी से संतोष राणा इस मौके पर मौजूद रही! और सब ने सोनिया को उज्जवल भविष्य की कामना की, तब सोनिया ने सब सहित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजकुमार चौहान व जिला शिक्षा अधिकारी को भी बहुत-बहुत धन्यवाद किया! फ़ोटो कैप्शन: सरकार द्ववारा दी गई प्रोत्साहन धनराशी ग्रहण करते हुवे सोनिया बोहत।





            फ़ोटो कैप्शन: सरकार द्ववारा दी गई प्रोत्साहन धनराशी ग्रहण करते हुवे सोनिया बोहत!

Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
कविता:-शर्माता यौवन
Image