डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
गाजियाबाद:-थाना लिंक रोड क्षेत्रानतर्गत आने वाले महाराजपुर गांव के पास स्थित सरकारी ठेके के बराबर मे ठेके पर तैनात कर्मचारी द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अवकाश होने के बावजूद शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है। उक्त मामले की शिकायत जब पुलिस से की गई तो पुलिस ने एक व्यक्ति को शराब बेचते हुए रंगे हाथों दबोच लिया परंतु मौके से कई लोग फरार होने में कामयाब भी हो गये। आपको ज्ञात ही हैं की 26 जनवरी को पूरे भारतवर्ष मे गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। 26 जनवरी के दिन शासन-प्रशासन के आदेशानुसार शराब की सभी दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए थे। बावजूद इसके महाराजपुर मे शराब के ठेके पर कार्यरत ठेके के कर्मचारी पिछले दरवाजे से प्रिंट रेट से अधिक 50 से 100 रुपये लेकर शराब की बिक्री कर रहे थे। वही इसकी सूचना एक लोकल व्यक्ति द्वारा महाराजपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अंशुल कुमार को दी गई जिस पर अंशुल कुमार ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को मौके से शराब बेचते हुए पकड़ लिया।पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।