आज जिले में पहुंचेगी कोरोना की वैक्सीन, 21 हजार को लगेगा टीका


गाज़ियाबाद:-जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना की वैक्सीन पहुंच जाएगी। इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला एमएमजी अस्पताल में वैक्सीन को लाया जाएगा, जहां से अन्य केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा। शनिवार को जिले में कोरोना टीकाकरण का पहला चरण शुरू होगा। इसमें 21537 लोगों को टीका लगाया जाएगा।सभी वैक्सीनेशन केंद्रों को हाईटेक भी किया जाएगा। अधिकारियों द्वारा केंद्रों पर सीसीटीवी के साथ ब्रॉडबैंड भी लगवाए जा रहे हैं, जिससे पोर्टल पर अपडेट करने में किसी तरह की परेशानी न हो। वैक्सीन को सुरक्षित रखने और वैक्सीनेशन के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने भी बुधवार को वैक्सीन स्टोर में सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिले में 70 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा। इसके लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगा दिए गए हैं। 41 टीकाकरण स्थल पर 210 सत्रों में टीकाकरण होगा। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, पहले चरण के लिए जिले को वैक्सीन की 23906 डोज मिलेंगी। पहले चरण में 21573 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाना है। इनमें 5268 कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग और सरकारी अस्पतालों के हैं और 16269 निजी अस्पतालों व स्वास्थ्य संस्थाओं के हैं। टीकाकरण की जिम्मेदारी 70 टीमों पर रहेगी।


जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने 16 जनवरी 2021 से शुरू हो रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन का सुरक्षित रखरखाव एवं टीका लगाए जाने के स्थान इत्यादि का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही जिलाधिकारी ने सीएमओ एवं अन्य मेडिकल स्टाफ को वैक्सीनेशन लगाए जाने के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता भी मौजूद रहे।

एसएमएस से मिलेगी जानकारी

पहले चरण के बाद नियमित लगने वाले टीकाकरण के लिए लोगों को एसएमएस से जानकारी दी जाएगी, जिसमें टीकाकरण केंद्र और समय के बारे में लोगों को पता लग सकेगा।

Comments
Popular posts
ममता शर्मा "अंचल" को मिला बाबू जगजीवन राम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
भारतीय किसान यूनियन "अंबावता" द्वारा ओला वृष्टि से हुए किसानों के नुकसान पर मुआवजा देने के लिए राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।
Image
टीला मोड़ थानाध्यक्ष रणसिंह ने पुलिस फोर्स के साथ चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
Image
हिन्दू रक्षा दल द्वारा किया गया 151 गणेश मूर्तियों का विसर्ज
Image