अवर अभियंता रंजीत की मिलीभगत से 60 फुटा रोड कृष्णा विहार कुटी में चलाई जा रही है जींस रंगाई की फैक्ट्री


गाज़ियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्रानतर्गत आने वाली 60 फुटा रोड कृष्णा विहार कुटी में प्रदूषण फैलाने वाली जींस रंगाई की फैक्ट्री अवर अभियंता (जेई) रंजीत व क्षेत्र के कुछ दबंग व सरकश किस्म के लोगों द्वारा अपना संरक्षण दे धड़ल्ले से चलवाई जा रही है। जिसकी पुर्णतः जानकारी विद्युत व प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को भी है। 


आपको बता दें मेन 60 फुटा रोड कृष्णा विहार कुटी में जिंस रंगाई और स्प्रे की फैक्ट्री चलाई जा रही हैं जिसे आप तस्वीर में भी साफ तौर पर देख सकते हैं। तस्वीर में दिख रही फैक्ट्री को दिनेश व सुधीर नामक व्यक्तियों के साथ कई अन्य लोगों द्वारा मिलकर चलाया जा रहा है जिसमें जींस रंगाई और स्प्रे का काम किया जाता है। यह किसी से छुपा नहीं है कि इस तरह की जिंस रंगाई करने वाली फैक्ट्रियों से कितनी भारी मात्रा में कैमिकल युक्त पानी नाली के सहारे भू-गर्भ जल से रोजाना मिल जाता है जो लोगों के लिए कितना विषैला होता है और कितनी ही विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों को जन्म देता है यह बताने की आवश्यकता नहीं बावजूद इसके विद्युत या प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी इस फैक्ट्री पर कई शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहें हैं। दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण अपने उच्च स्तर पर है जिसको कम करने के लिए सरकारें भी अथक प्रयास कर रही हैं जिसमें उन सभी औद्योगिक संस्थानों को सील बंद किया जा रहा है जो काफी भारी मात्रा में प्रदूषण फैला रही हैं ।सरकार चाहे कितने भी प्रयास कर ले लेकिन जब तक विभागों में इस तरह के भ्रष्‍ट कर्मचारी व अधिकारी बैठे हैं यह या इस जैसी तमाम प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियां जो बहुत बड़ी मात्रा में रिहायशी इलाकों के बीचो-बीच स्थापित हैं उनके विरुद्ध कोई भी विभागीय कार्यवाही होने की आशा करना बेमानी होगा। 


 


आसपास के कुछ लोगों ने अपना नाम उजागर ना करने की शर्त पर पर बताया कि इस फैक्ट्री की अनगिनत शिकायत करने के बावजूद प्रदूषण विभाग के जेई रंजीत इस फैक्ट्री व इसके मालिकों के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं करते क्यूंकि उनका यहा से मासिक मेहनताना बंधा हुआ है। इन बातों से साफ जाहिर होता है की जेई रंजीत ने इस फैक्ट्री को अपना पूरा सहयोग प्रदान कर रखा है जिससे इस फैक्ट्री के मालिकों का मनोबल बढ़ा हुआ है। अगर कोई इनकी शिकायत करने के बारे में सोचें भी तो यह लोग उसके साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं और गाली-गलौज करते हैं। वैसे आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही हमारे अखबार के माध्यम से रामा विहार कुटी/ कृष्णा विहार कुटी गली नंबर 3-4 में चला रहे शादाब नामक व्यक्ति की जिंस रंगाई व स्प्रे की फैक्ट्री की खबर प्रकाशित की गई थी बावजूद उसके आज तक प्रदूषण विभाग ने उस फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं की है और आज भी उन फैक्ट्रियों को धड़ल्ले से चलाया जा रहा है जिससे आसपास के लोग काफी परेशान है यदि कोई शिकायत करता है तो उस पर कुछ दबंग लोगों से दबाव बनवा मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। 


 


Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image