गाजियाबाद पुलिस व आबकारी विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें दोनों कि संयुक्त टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से देसी व अंग्रेजी शराब के 90 क्वार्टर बरामद हुए हैं।
आपको बताते चलें की आबकारी विभाग व पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की सघन चैकिंग इंद्रप्रस्थ योजना लोनी रोड के पास आबकारी निरीक्षक हेमलता रंगनानी के नेतृत्व में थाना टीला मोड़ पुलिस टीम जिसमें उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह, कॉन्स्टेबल आशु पुंडीर ,कॉन्स्टेबल उस्मान अली की सहायता से की जा रही थी ।चैकिंग के दौरान विनय पुत्र नारायण प्रसाद निवासी अम्बेडकर कॉलोनी अंतर्गत थाना टीला मोड़ को मुखबिर की सूचना पर रोका गया और तलाशी में उसके पास से दोनों संयुक्त टीमों ने 90 क्वार्टर शराब व एक स्कूटी जिसका नंबर UP 14 DC 5505 है को बरामद किया। वही पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शख्स के ऊपर कई अन्य मुकदमे भी पंजीकृत हैं और अधिक जानकरी के लिए गहनता से जांच की जा रही है।