साहिबाबाद पुलिस ने रिक्शा चालक को गोली मारने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार


गाजियाबाद:-थाना साहिबाबाद पुलिस ने रिक्शा चालक को गोली मारने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी डीएलएफ क्षेत्र में दिनांक 29/10/2020 को रिक्शा चालक को गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे जिसमें एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा बदमाशों की जल्द से जल्द धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित की थी। तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय के नेतृत्व में स्वाट सर्विलांस की टीमें गठित कर शीघ्र घटना के अनावरण के निर्देश दिए गए थे और उक्त प्रकरण में परिजनों की तहरीर के आधार पर मु०अ०स० 1291/20 धारा 307 आईपीसी के तहत पंजीकृत किया गया जिसके क्रम में उक्त टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से घटना में प्रयुक्त गाड़ी की पहचान करने के बाद अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया था जिसके आधार पर अभियुक्त नितिन पुत्र महिपाल सिंह निवासी अफजलपुर थाना टीला मोड़ जनपद गाजियाबाद व योगेश पुत्र पवन कुमार निवासी अफजलपुर थाना टीला मोड़ जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि अब तक की जांच से घटना का कारण रोड रेज़ के कारण हुआ झगड़ा पाया गया है। उपरोक्त घटना का साहिबाबाद पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर कामयाबी एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।


Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पैदा किया, 270 लोगों के सामने रोज़गार संकट
Image