हिंडन एयर फोर्स पर 6 अक्टूबर को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड की गई

 



गाजियाबाद:-आज दिनांक 6- अक्टूबर 2020 दिन मंगलवार को हिंडन फोर्स स्टेशन साहिबाबाद गाजियाबाद मे फुल ड्रेस रिहर्सल परेड की गई आपको बताते चलें कि आज वायु सेना ने जमीन से लेकर आसमान तक अपनी ताकत का दिखाई और वायु सेना के जवान आसमान में पैराशूट के जरिए उड़ते दिखाई दिए और अपनी ताकत का एहसास कराया । हाल ही में वायु सेना में शामिल हुए राफेल के साथ-साथ भारत में विकसित तेजस लड़ाकू विमान आकाश में दहाड़ता नजर आया वही मिराज हरकुलिस, शिकोई, ग्लो मास्टर, ने भी अपनी ताकत का एहसास कराया आपको बताते चलें कि 8 अक्टूबर सन 1932 को वायु सेना ( एयर फोर्स डे) की स्थापना हुई थी और साल 2006 से पहले वायु सेना अपना स्थापना दिवस दिल्ली के पालम एयर फोर्स स्टेशन मे मनाया करता था और साल 2006 से वायु सेना अपना स्थापना दिवस हिंडन एयर फोर्स स्टेशन साहिबाबाद गाजियाबाद में मनाता आ रहा है वही आपको बताते चलें की आने वाले 8 अक्टूबर को हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर 88 वा स्थापना दिवस वायु सेना अपनी ताकत का एहसास कराते हुए मनाएगी वह चीन और अन्य देशों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अपनी ताकत दिखाएगी और 8 अक्टूबर को होने वाले स्थापना दिवस के मौके पर तीनों सेना के प्रमुख और वायु सेना के ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर और कई देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे वह करोना महामारी को देखते हुए वायु सेना के अधिकारियों ने शारीरिक दूरी के इंतजाम किए हैं मिली जानकारी के अनुसार हर वर्ष करीब 17 हजार लोग इस स्थापना दिवस में शामिल होते थे वहीं इस बार करोना महामारी के चलते इस प्रोग्राम में तीन हजार लोग हि शामिल हो पाएंगे जिनमें से वीआईपी और वायु सेना के जवानों के घरवाले ही इस वायु सेना दिवस में शामिल हो पाएगी और हर बार की तरह आम जनता को अबकी बार वायु सेना के स्थापना दिवस में शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई है


 


कार्यक्रम की कुछ मुख्य तस्वीरें





Comments
Popular posts
विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की अथाह सम्पत्ति का हुआ खुलासा, सम्पत्ति मे करोड़ो की कोठी सहित कई लग्ज़री गाड़ियां हैं शामिल।
Image
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
न्यू शिव दुर्गा मंदिर समिति पसौंडा द्वारा विशाल काँवड़ शिविर का आयोजन:
Image
'कुंभ' आस्था का महासागर
Image