डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
साहिबाबाद:-एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना महामारी कि चपेट में है वही दूसरी तरफ पुलिस का सिरदर्द बने हुए है जमातीओ को शरण देने वाले वह लोग जो शाशन-प्रशासन द्वारा जारी किसी भी तरह के आदेशों को ताक पर रख कर अपने साथ-साथ दूसरों की भी ज़िन्दगीयों से खिलवाड़ कर रहे हैं, आज भी इन जैसे कुछ चंद लोगों लोगों की वजह से हिंदुस्तान में कोरोना वायरस के आकड़े बढ़ते चले जा रहे है, इसी क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर साहिबाबाद पुलिस द्वारा चार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने कुछ दिन पहले इंडोनेशिया से आए जमातीओ को शरण दी थी परंतु पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए जमातीओ को तो क्वारंटाइन के लिए पहले ही भेज दिया था लेकिन उनको अपने यहां पर पनाह देने वाले चारों आरोपी फरार चल रहे थे, आज उनको भी शालीमार चौकी प्रभारी शशि चौधरी व उनकी टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया इनका नाम अब्दुल मलिक पुत्र स्व अब्दुल खालिक, फैज मौ पुत्र फैयाज मोहम्मद, अब्दुल मलिक पुत्र स्व: मुस्ताक, मोहम्मद रहीस कुरेशी पुत्र मौ सिद्धकी यह चारों आरोपी शहीद नगर थाना साहिबाबाद निवासी है, इनके ऊपर मुकद्दमा संख्या 509/2020 में आई.पी.सी की धारा 188/269/270, 3 महामारी अधिनियम व 51बी आपदा प्रबंधन की धाराओं के के अंतर्गत इनके खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है, फ़िलहाल पुलिस द्वारा इन अपराधियों से अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है