पुलिस अधीक्षक गाज़ियाबाद कलानिधि नैथानी
डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
गाजियाबाद:-एसएसपी को जनता द्वारा सूचना दी गई की फर्जी पुलिस वाले बन यूपी गेट पर कुछ लोग अवैध उगाही कर रहे है इस मामले की जिम्मेदारी सीओ इंदिरापुरम को सौंपी गई कुछ ही दिनों में धरपकड़ करवा कर हुई गिरफ्तारी मामले में पर्यवेक्षण में लापरवाही के चलते चौकी इंचार्ज यूपी गेट सुरेश चंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया गया की छोटे से चौकी क्षेत्र में कई महीनों से अवैध उगाही हो रही थी इस तरह की अपराधिक घटना के कारण पुलिस अधीक्षक ने सभी चौकी इंचार्ज को आदेश दिया है कि यदि किसी भी क्षेत्र में संगठित अपराध पाया जाता है और जिसकी सूचना पब्लिक से मुझे सीधे प्राप्त होती है और सच निकलती है तो उस मामले की गंभीरता अनुसार संबंधित चौकी इंचार्ज की जांच करवा कर/कार्रवाई की जाएगी अतः वह उचित पर्यवेक्षण कर इस तरह के संगठित अपराध पर पूर्व से ही लगाम लगाए, एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने जनता से _अपील_ की कि यदि सादे वस्त्रों किसी भी तरह की चेकिंग की जा रही हो या कहीं पर किसी अन्य तरह की कोई उगाही की जा रही हो तो एंटी क्राइम हेल्पलाइन 945440 3434 पर सूचना दें कॉलर का नाम पहचान व नंबर गोपनीय रखा जाएगा तथा संगठित अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी