साहिबाबाद थाने की चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र में लुटेरों के हौसले बुलंद


पीड़ित भीम सिंह


डाटला एक्सप्रेस


गाजियाबाद: बड़े-बड़े दावे करने वाली गाजियाबाद पुलिस के अरमानों पर लुटेरे लगातार पानी फेर रहे हैं, जहां एक तरफ दिन प्रतिदिन पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ें हो रही हैं वहीं दूसरी तरफ  लुटेरे वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं, खासकर यह नजारा थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र में आए दिन देखने को मिलता है जहां पर बदमाश लूट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देकर दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं और साहिबाबाद पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रहती है। 


ऐसा ही एक मामला और सामने आया है जहां पर 21/11/19 की शाम लगभग 8:30 बजे एक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। आपको बता दें कि चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र के गली नंबर 4, राजीव नगर निवासी भीम सिंह से  8:30 बजे के लगभग डीएलएफ रोड पर चार नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर मोबाइल फोन और 4000 (चार हजार) रूपये लूट कर फरार हो गए। यह नजारा पहली बार देखने को नहीं मिला है। आए दिन ऐसी कितनी घटनाएं इस क्षेत्र में होती ही रहती हैं, परंतु पुलिस सुस्त और बदमाश चुस्त नजर आते हैं, जो आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इन बदमाशों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है। पीड़ित ने चौकी तुलसी निकेतन में अपनी शिकायत दर्ज करा दी है।


Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image