छात्रों की सेवा में समर्पित जीवन-  डॉ. सरोज सिंह


डाटला एक्सप्रेस 


प्रयागराज- शिक्षक दिवस के अवसर पर सीएमपी पीजी कॉलेज में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 131 वीं जयंती का आयोजन हुआ और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई, तत्पश्चात छात्र नेता करन सिंह परिहार ने हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर सरोज सिंह को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता कर रहे नितेश गुप्ता ने सभी को क्रमबद्ध करके अन्य छात्रों के द्वारा सभी शिक्षकों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करवाया। अपने मुख्य संभाषण में छात्रों को संबोधित करती हुईं सरोज सिंह ने राधाकृष्णन के आदर्श जीवन और उनके व्यक्तित्व विस्तार पूर्वक चर्चा एवं सराहना की। इसके बाद छात्र नेता करन सिंह परिहार ने राधाकृष्णन के जीवन को अपने निजी विचारों से उनके आदर्श जीवन और दार्शनिक तथा शिक्षाविद् के स्वरूप को दर्शाया। 


इस मौके पर हिंदी विभाग के शिक्षकों में मुख्य रुप से पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपम आनंद, डॉ. आभा त्रिपाठी, डॉ. राम पाल गंगवार, डॉ. दीनानाथ, डॉ. अजीत यादव, डॉ. दीपक पाण्डेय, डॉ. वर्षा अग्रवाल, डॉ. पूनम और अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। छात्रों में धनंजय गिरी (कालीन भइया), अनुराग शुक्ला, शिवानी मिश्रा, पल्लवी, आस्था, अनिल कुमार, सत्यम, शुभम् और विनय मुख्य रूप से संगोष्ठी कक्ष में उपस्थित रहे।


Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
कविता:-शर्माता यौवन
Image