सिहानी गेट पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़


डाटला एक्सप्रेस 


गाजियाबाद: थाना सिहानी गेट क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली। आपको बता दें कि जब से गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर सिंह आए हैं तब से  गाजियाबाद में अंधाधुंध मुठभेड़ हो रही, अभी 2 दिन के अंदर पुलिस और बदमाशों के बीच यह तीसरी बार मुठभेड़ हुई है। एसएचओ उमेश बहादुर सिंह,चौकी प्रभारी  नंद ग्राम श्री दिनेश पाल सिंह, चौकी प्रभारी सिहानी चुंगी प्रजन्त त्यागी, चौकी प्रभारी पुराना बस अड्डा नरेंद्र कुमार मय टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान मोटरसाइकिल पर संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश भागने लगा, पुलिस ने पीछा किया तो उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की  गई  फायरिंग के दौरान अभियुक्त चांद पुत्र यूसुफ निवासी नई आबादी दादरी, थाना - दादरी, जनपद गौतम बुद्ध नगर दाहिने पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है तथा एक अभियुक्त नाम पता अज्ञात मौके से फरार हो गया। मौके पर अभियुक्त से एक तमंचा .315 बोर, 1 खोखा तथा 1 जिंदा कारतूस .315 बोर, एक मोटरसाइकिल डिस्कवर चोरी  की बरामद हुए। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है तथा अभियुक्त पर पूर्व में हत्या-लूट-चोरी के लगभग आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं। अभियुक्त का अपराधिक इतिहास काफी बड़ा है। थाना बिसरख पर हुए बहुचर्चित देव भाटी हत्याकांड का मुख्य आरोपी रहा है तथा वर्ष 2016 में थाना दादरी क्षेत्र अंतर्गत नई आबादी कॉलोनी में दबिश पर गई पुलिस टीम पर अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी थी जिसमें उप-निरीक्षक श्री अख्तर अली की  गोली लगने  से मृत्यु हो गई थी.


Comments
Popular posts
ठेकेदार प्रतीक का भ्रष्टाचारी खेल, पुरानी ईंटों का पुनः ईस्तेमाल कर बना डाली गली।
Image
विराटनगर नेपाल में आयोजित नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव मे अलवर निवासी ममता शर्मा 'अंचल' को किया गया सम्मानित।
Image
आरटीआई आवेदक को लट्टू की तरह नचा रहे जीडीए प्रवर्तन जोन दो के अधिकारी, आठ माह पूर्व प्रेषित की गई आरटीआई से संबंधित प्रपत्रों को आवेदक के कई प्रयासों के बावजूद देने के लिये नही हैं तैयार।
Image
अवैध निर्माणों को संरक्षण देना हो या आरटीआई नियमों की धज्जियां उड़ाना, जीडीए प्रवर्तन जोन 02 के अधिकारी दोनों चीजों मे हैं माहिर।
Image
श्री संकटमोचन बालाजी मंदिर समिति द्वारा किया गया अठ्ठारवा विशाल माँ भगवती जागरण का आयोजन
Image