डाटला एक्सप्रेस
व्हाट्सप: 9540276160
दिल्ली: 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी प्रकोष्ठ दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'तिरंगा उत्सव' में कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार गोपाल राय के द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र भेंट कर विभिन्न क्षेत्र की हस्तियों को सम्मानित किया गया। गोपाल राय द्वारा ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सम्मान पाने वालों में स्वतंत्रता सेनानी, विभिन्न समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, दिल्ली पुलिस के एसीपी, एसएचओ एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ प्राइवेट विद्यालय "श्री गोवर्धन विद्या निकेतन" के प्रबंधक विष्णु दत्त शर्मा को भी सम्मानित किया गया। सरकारी विद्यालयों के छात्रों-अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम सुचारू रूप से 4 घंटे तक चला।