इंदिरापुरम् के शक्ति खंड 2 में लगी आग सफलतापूर्वक बुझाई गयी:


(मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ आग बुझाने का कार्य)


डाटला एक्सप्रेस
गाजियाबाद: (11.5.19/इंदिरापुरम) गाजियाबाद जनपद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी(सीएफओ) सुनील कुमार सिंह ऐसे कर्मठ अधिकारियों में शामिल हैं जो अपने विभाग के हर कार्यों की लगभग स्वयं मॉनीटरिंग करते हैं, पस्थितियाँ कितनी भी प्रतिकूल हों परंतु उनका समाधान हर हाल में निकाल लेने में उनका कोई जवाब नहीं। इसी क्रम में प्राप्त समाचार के अनुसार दिनांक 11.05.2019 (शनिवार) को समय 13:40 बजे फायर स्टेशन वैशाली के कंट्रोल रूम में शक्तिखंड-2 इंदिरापुरम गाज़ियाबाद के प्लॉट नंबर-76 के द्वितीय तल पर फ्लैट नंबर-1 में एसी ब्लास्ट के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगने व उसमें कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना उनको प्राप्त हुई, जिस पर अग्निश्‍मन केंद्र वैशाली से दो फायर सर्विस यूनिट मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री एस.एन सिंह के नेतृत्व में तत्काल घटना स्थल के लिए प्रस्थान करायी गयी और मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील सिंह स्वयं भी घटना स्थल के लिये प्रस्थान किये।


मौके पर जाकर उन्होंने देखा कि द्वितीय तल पर बने फ्लैट से आग की बहुत तेज लपटें निकल रही थीं, तत्कालीन रूप से एक फायर टेंडर से बाहर निकल रही लपटों पर पानी डालना प्रारंभ किया गया एवं फ्लैट में अंदर जाने वाले जीने में अत्याधिक धुआँ भर जाने व तापमान के बहुत अधिक होने के कारण उसमें से प्रवेश किया जाना संभव नहीं हो रहा था, जिस पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा तत्कालीन रूप से अग्निशमन अधिकारी एस.एन सिंह, फायरमैन जोगेंद्र सिंह, फायरमैन सचिन सैनी व फायरमैन पीयूष कुमार को साथ लेकर सीढ़ी के द्वारा ब्रीदिंग अपरेटस सैट पहनकर अपनी जान की परवाह किये बिना प्रवेश करते हुए फायर टेंडर से हौज पाइप को लेकर पानी की बौछार के माध्यम से फ्लैट में प्रवेश किया गया, इसी बीच उपरी प्लॉट के तीसरी मंज़िल पर बने फ्लैट की बालकनी में दो बच्चे अपने को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से आग से घबराकर बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे, जिनको तत्काल चिल्लाकर सांत्वना देते हुए उक्त अग्निशमन टीम के सदस्य अपनी जान को जोखिम में डालकर बालकनी में पहुंचकर बच्चों को पीछे के रास्ते से ही लैडर (सीढ़ी) के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा तीसरी मंज़िल पर रह रहे लोग जो आग व धूएं के कारण अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे थे उन्हें छत पर ले जाकर उनको सुरक्षित होने का एहसास कराते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझाकर शांत करते हुए सुरक्षित बाहर निकाला गया।


अग्निशमन टीम के इन सदस्यों द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर किये गये इस अदम्य साहस पूर्ण कार्य की उपस्थित समस्त जनसमुदाय द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। इस दुर्घटना से ये सबक़ मिलता है कि किसी भी कार्य में यदि सुनील कुमार सिंह जैसे उच्चाधिकारी स्वयं मौके पर उपस्थित हों तो पूरी टीम को एक शक्ति मिलती है।


 


डाटला एक्सप्रेस
संपादक:राजेश्वर राय "दयानिधि"
Email-datlaexpress@gmail.com
FOR VOICE CALL-8800201131
What's app-9540276160


Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image