पांच भैंसो को हथियारों के बल पर लूटने वाला व्यक्ति गांजा व हथियार के साथ गिरफ्तार:

(गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 70 हजार रुपए, एक तमंचा, दो कारतूस, एक किलो 300 ग्राम गांजा व महिंद्रा पिकअप गाड़ी बरामद)



डाटला एक्सप्रेस
पंकज तोमर
datlaexpress@gmail.com



गाजियाबाद: 04/02/2019 थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी तुलसी निकेतन पुलिस ने डेढ़ महीने पहले डिफेंस कालोनी से पांच भैंसों को हथियार के बल पर लूटने वाले एक बदमाश को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है। इसके कब्जे से 01 किलो तीन सौ पचास ग्राम गांजा, एक तमंचा, दो कारतूस व 70 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। सीओ बार्डर राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि तुलसी निकेतन चौकी प्रभारी सलाउदीन, कॉन्स्टेबल पंकज शर्मा,कॉन्स्टेबल ललित जादौन, कॉन्स्टेबल हेमंत शर्मा एवं कांस्टेबल महेश रविवार की रात्रि सिकन्दरपुर कट पर चेकिंग कर रहे थे, तभी एक महेंद्रा पिकप गाड़ी आती दिखाई दी जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और भागने लगा, पुलिस ने उसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर गाड़ी को रुकवा लिया। पुलिस ने भागने का कारण पूछा तो ड्राइवर सही से जबाब नही दे सका। उसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 01 किलो 350 ग्राम गांजा, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और 70 हजार रुपये बरामद हुए।


चौकी इंचार्ज सलाउद्दीन उसको सीधा चौकी ले आए और जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम कमालुद्दीन निवासी सरधना, मेरठ बताया। पूछताछ में उसने कुबूल किया कि 18 दिसम्बर 2018 को हथियारों के बल पर उसके गिरोह ने डिफेंस कालोनी निवासी कल्लू की डेरी से 5 भैसों को लूटा था, इसका एक साथी गौकशी के मामले में बुलन्दशहर जेल में बंद है।


पुलिस इसके अन्य साथियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने की बात कह रही है। पुलिस ने बताया कि भैंस चोरी करने वाले गिरोह को काफी दिनों से ढूंढने के लिए दबिश दी जा रही थी, परंतु काफी मशक्कत के बाद इस गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया जा सका है। पुलिस ने बताया कि इन्होंने उन भैंसो को ढाई लाख रुपए में बेचा था और कमालुद्दीन के हिस्से में 01 लाख रुपए आए थे, क्योंकि जिस गाड़ी में ये भैंस को लेकर गए थे वह गाड़ी कमालुद्दीन की ही थी, इसी कारण इसको हिस्सा भी ज्यादा दिया गया था।




Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image