अरविंद उनियाल 'अनजान' की कविता 'सियासत'

प्रस्तुति डाटला एक्सप्रेस 


सियासत



अमन औ चैन की बस्ती में दहशत बाँट देती है ।
हमें हिन्दू मुसलमाँ में सियासत बाँट देती है ।


सियासी रोटियों को सेकने के वास्ते कुर्सी -
मुहब्बत चाहने वालों को नफरत बाँट देती है ।


बिखर जाते हैं रिश्ते स्वार्थ की दीवार उगने पर-
कलह परिवार, आँगन, खिड़कियाँ, छत बाँट देती है ।


तरसती हैं कभी इक बूंद बारिश के लिये फसलें
कभी बरसात छप्पर को मुसीबत बांट देती है ।


हरिक रिश्ते पे हावी दिख रहा है आजकल पैसा -
सगे भाई को भाई से वसीयत बाँट देती है ।


हमेशा लूटती है आम जनता को मगर सत्ता -
चुनावी साल में थोड़ी सी राहत बाँट देती है ।


सड़ाकर कैद में 'अनजान' लाखों बेगुनाहों को-
अदालत धनकुबेरों को जमानत बाँट देती है ।



_________________________
कवि परिचय-
अरविन्द उनियाल 'अनजान'
जन्म तिथि- 28-06-1974
ई मेल-arvindiniyall@gmail. com
दूरभाष-9410912290
शिक्षा- स्नातकोत्तर
संप्रति- ग्राम विकास अधिकारी के पद पर टिहरी जिले, उत्तराखंड में कार्यरत
स्थाई पता- श्रीनगर गढ़वाल, उत्तराखंड ।


Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
1999 से स्थापित हुई शिव शक्ति डाक कावड़ संघ द्वारा आयोजित 22 वी डाक कावड़ ने प्राचीन शिव पार्वती मंदिर गगन विहार पर गंगा जल चढ़ा लिया भोले बाबा का आशीर्वाद।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image