प्रस्तुत है कवि 'राज राजेश्वर' की उनके 'मुसाफ़िर'.....संग्रह से एक सुप्रसिद्ध रचना. "आख़िर मैं क्यों ज़िन्दा हूँ...?" -------------------------------------


बिखरे मेरे रदीफ़ - क़ाफ़िये नहीं रहा मानिंदा हूँ-
बिखरी-बिखरी ग़ज़लें लेकर ख़ुद पे ही शर्मिंदा हूँ।
आख़िर मैं क्यों ज़िन्दा हूँ....?


उपदेशक बनता हूँ यारों,मगर हक़ीक़त ये है कि -
हवस-हिर्स से भरा हुआ मैं फिरता एक पुलिंदा हूँ।
आख़िर मैं क्यों ज़िन्दा हूँ....?


दो हाथों-पैरों वाला कहने को तो मैं मानव हूँ-
लेकिन गुण देखूँ तो अंदर से मैं एक दरिंदा हूँ।
आख़िर मैं क्यों ज़िन्दा हूँ.....?


ग़ुरबत ने अपनी ग्रिप में ले लिया मुझे धीरे - धीरे-
उजड़ी हुई रियासत का अब लुटा हुआ बाशिंदा हूँ।
आख़िर मैं क्यों ज़िन्दा हूँ.....?


बातें आसमान छूने की बढ़-चढ़ कर मैं करता हूँ-
मगर असलियत ये है कि मैं पंखविहीन परिंदा हूँ।
आख़िर मैं क्यों ज़िन्दा हूँ.....?


कहाँ गोपियां,कहाँ रासलीला अब रही ज़िन्दगी में-
अब तो भैया ले दे कर बस नाम का ही गोविंदा हूँ।
आख़िर मैं क्यों ज़िन्दा हूँ.....?


तान-तान कर तार तोड़ डाला जीवन के साज़ों का-
अब शिक़स्त साज़ोवाला मैं बेसुर का साज़िंदा हूँ।
आख़िर मैं क्यों ज़िन्दा हूँ....?


कौन सुन रहा अब मेरे आदेशों को,उपदेशों को-
अब तो टहल बजाने वाला,मैं ख़ुद ही कारिंदा हूँ।
आख़िर मैं क्यों ज़िन्दा हूँ....?


पीकर उल्टी-टट्टी, चट्टी खाकर चिरकुट-चोरों की-
अभी तलक ना सुधरा,ऐसा ठर्रा-ठरकी रिंदा हूँ।
आख़िर मैं क्यूं ज़िन्दा हूँ....?


परस के कड़वी सच्चाई दुनिया से पंगा लेता हूँ-
सुने न जिसकी कोई,ऐसा शायर एक चुनिंदा हूँ।
आख़िर मैं क्यों ज़िन्दा हूँ....?


Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
1999 से स्थापित हुई शिव शक्ति डाक कावड़ संघ द्वारा आयोजित 22 वी डाक कावड़ ने प्राचीन शिव पार्वती मंदिर गगन विहार पर गंगा जल चढ़ा लिया भोले बाबा का आशीर्वाद।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image