जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।


















पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गाज़ियाबाद डिवीजन चार के राजेन्द्र नगर बिजली घर पर तैनात साहब लोगों को कई बार की गई शिकायतें, लेकिन नहीं हुई कोई सुनवाई

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता, सौरभ वशिष्ठ

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गाज़ियाबाद के साहिबाबाद राजेंद्र नगर बिजली घर अंतर्गत आने वाले वार्ड संख्या 64 गरिमा गार्डन, मेन 30 फुटा रोड पर स्थित रघूबीर बिल्डिंग मटीरियल की दुकान के ठीक बाहर लगा विद्युत लोहे का खंभा इस हद तक जर्जर हो चुका है कि कभी भी इससे कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है, खंभे का निचला हिस्सा जिसे हम बेस भी कहते हैं, 80 फीसदी तक गल चुका है जो अपने साथ लगे हुए खंभे और तारो के सहारे मात्र पर टिका हुआ है जिसमें अब मुख्य 30 फुटा गरिमा गार्डन की तरफ झुकाव आना भी शुरू हो गया है, हमारे द्वारा आस-पास के लोगों से पता करने पर मालूम हुआ कि पिछले एक साल से यह खंभा जर्जर पड़ा हुआ है, कई बार शिकायतें की गई किंतु डिवीजन चार के राजेन्द्र नगर बिजली घर पर तैनात इस क्षेत्र के अवर अभियंता के कानों पर कोई जूँ नहीं रेंगी, हमे हमेशा यही डर लगा रहता है कि कभी यह खंभा अचानक गिर कर किसी बड़े हादसे को अंजाम ना दे-दे।

हमारे द्वारा उपर्युक्त मामले की जनहित मे शिकायत मुख्य अभियंता (पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गाज़ियाबाद), जिलाधिकारी (गाज़ियाबाद), मंडलायुक्त (मेरठ मंडल), एमडी (पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ) व मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश) से की जा रही है और तब तक कि जाती रहेगी जब तक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गाज़ियाबाद डिवीजन चार के राजेन्द्र नगर बिजली घर पर तैनात साहब लोग गरिमा गार्डन मुख्य 30 फुटा मार्ग पर लगे इस जर्जर खंभे को नहीं बदलेंगे, जिसके डर के साये मे आस-पास के लोग गत् एक वर्षों से जी रहे हैं।
Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image